सिरमौर न्यूज़/पॉंवटा साहिब
पांवटा साहिब में 10 अप्रैल को सुबह 9 से 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बारे सूचना देते हुए वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि गोंदपुर में 220 केवी सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य किया जाना है इस लिए पांवटा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में की जगह विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यहां रहेगी विधुत आपूर्ति…
बद्रीपुर, देवी नगर हाउसिंग बोर्ड शमशेर पुर हीरपुर सूर्या कॉलोनी यमुना विहार कॉलोनी, तारूवाला, जामनी वाला, कुंजारालिया, टोका खारा, गुलाब गढ़, किशनपुरा, भाटा वाली, कैदारपुर, पातलियां, सूरजपुर, हिमूंडा कालोनी शिवपुर नवादा गोंदपुर अमरकोट सहित गिरीी नगर 220 केवी विद्युत आपूर्ति मरम्मत कारण सतोन, पुरूवाला आदि में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।