पांवटा साहिब : 09 जनवरी 2024
मंगलवार को प्रातः 11:00 बज़े से संस्कृतभारती हिमाचलप्रदेश द्वारा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में संस्कृत शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा का आयोजन संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश की ओर से 01.01.2024 से 10.01.2024 तक की अवधि में सम्भोटा, तिब्बतन विद्यालय, पौंटा साहिब स्थान पर चल रहे दश दिवसीय आवासीय प्रबोधन वर्ग के दौरान किया गया ।
संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश वर्ष 1999 से प्रतिवर्ष परम्परागत एवं आधुनिक रूप से विविध महाविद्यालयों, गुरुकुलों एंव सभी सामाजिक संस्कृतानुरागियों को अपने दैनन्दिन संस्कृत व्यवहार एवं संस्कृत को जनभाषा बनाने के लिए इस प्रकार के वर्गों का आयोजन करती आ रही है ।
सिरमौर जिला के पावंटा शहर में बदरीपुर चौक से परशुराम चौक होते हुए महाराज अग्रसेन चौक तक निकाली गई इस शोभायात्रा में “जयतु जयतु संस्कृतभाषा, वदतु वदतु संस्कृतभाषाम्, मम भाषा संस्कृतम्, मम ग्रामस्य भाषा संस्कृतम्, मम देशस्य भाषा संस्कृतम्” इत्यादि विविध संस्कृत घोषों, संस्कृत गीतों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में संस्कृतमय परिवेश निर्माण का प्रयास किया गया ।
पावंटा शहर में निकाली गई इस शोभा यात्रा में शिमला, सोलन, बिलासपुर, काँगड़ा, मण्डी एवं सिरमौर आदि जिलों से उपस्थित 117 वर्गार्थियों, 55 प्रबन्धकों एवं वर्गशिक्षकों के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित संस्कृत अनुरागियों ने भाग लिया ।
संस्कृत शोभायात्रा के इस सफल आयोजन में नगर के सभी राष्ट्रीय स्वयं संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा । निकाली गई इस शोभायात्रा में संस्कृतभारती हिमाचल प्रान्त के सहमन्त्री डॉ.ज्ञानेश्वर शर्मा, प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ.सत्यदेव, सोलन विभाग संयोजक डॉ.सन्नीकुमार शाण्डिल्य, वर्गाधिकारी एवं सिरमौर जनपद अध्यक्ष श्रीजगतराम शास्त्री, वर्गपालक डॉ.सन्तोष कुमार, वर्ग के मुख्यशिक्षक श्रीकुशलदत्त, संगठन विस्तारक श्री नवीन कौशल, देवांश कृष्ण, डॉ. सोमदत्त, स्थानीय स्वयं सेवक कार्यकर्ता श्री सतीश पाण्डेय, श्री हेमन्त पाण्डेय, नगर व्यवस्था प्रमुख एवं सभी स्वयं सेवक बन्धु उपस्थित रहे ।