सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में रात करीब 11 बजे हुआ। एक तेज़ तफ्तार बुलेट बाइक मुख्य बाजार में सटरिंग के लिए लगायी गयी लोहे की पाइपों से जा टकराया। बाइक चालक मोके पर तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसे सही समय से अस्पताल नहीं पहुँचाया। जबकि घटना स्थल से चंद क़दमों की दूरी पर अस्पताल था। कुछ युवाओं ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को भी कॉल की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली , मोके पर मौजूद कुछ युवा साथ में लगते पुलिस स्टेशन भी मदद के लिए गए लेकिन पुलिस कर्मियों ने भी टालमटोल कीऔर मोके पर जाने से मना कर दिया , पुलिस की इस असम्वेदनशीलता और लापरवाह रवैये ने भी मदद के लिए गुहार लगा रहे युवाओं को निराश कर दिया , इसी बीच शहर के जागरूक युवाओं ने घायल अवस्था में बाइक चालक को अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी। दुर्घटना में दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, मृतक की पहचान पातलियों निवासी अजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक निजी कंपनी में कार्यरत थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।