हिमाचल गौरव से सम्मानित डॉ. कृष्णलाल सहगल ने कोरोना पर प्रस्तुत किया गाना

Himachal Pradesh Local News राजगढ़ सांस्कृतिक

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के हर जिम्मेवार नागरिक आम लोगो को जागरूक कर रहे है। इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए अलग अलग विभागों के कर्मठ अधिकारी व् कर्मचारी जन सेवा के लिए दिन रात सड़कों पर डटे हुए है। मीडिया कर्मियों सहित अन्य सामाजिक संस्थाए भी कोराना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे है। देश के कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में हिमाचल गौरव से सम्मानित डॉ. कृष्णलाल सहगल ने कोरोना यानी ( कोविड -19) के बारे में हिमाचली पहाड़ी बोली के मिले – जुले व् सीधे सादे शब्दों के माध्यम से गीत प्रस्तुत किया गया है जिसमे कोरोना के लक्षण से लेकर इससे बचाव करने का सन्देश आम लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया है साथ ही नवरात्रों के इस पर्व में माँ जगदम्बा से सबके कुशल रहने की कामना भी की है। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया यह गाना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बता सेन की जिला सिरमौर के राजगढ़ से तालुख रखने वाले डॉ. कृष्ण लाल सहगल हिमाचल के शीर्ष लोक कलाकार के साथ-साथ महाविद्यालयों में एक श्रेष्ठ संगीत शिक्षक भी रहे हैं। इस गाने को सुनने के लिए आप यूट्यूब पर Dr. Krishan Lal Sehgal Awareness Message on COVID-19 टाइप करके उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते है और आम जन तक पहुँचाने के लिए इसे शेयर भी कर सकते है ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगो तक भी आसानी से कोरोना वारयस के संक्रमण की जानकारी पहुँच सके और लोग उससे बचाव कर सके। खासकर वो लोग जो हिन्दी नहीं समझ पाते है और सिर्फ पहाड़ी भाषा ही समझ पाते हो।