सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में मंगलवार को ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए लोड के पुनर्गठन और NH-707 चौड़ीकरण कार्य के चलते दिनांक 28 मई दिन मंगलवार को 33 केवी मालवा फीडर पर सुबह 9 से काम समाप्त होने तक बिजली कट रखा गया था। इस दौरान बिजली कट से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पांवटा साहिब, बद्रीपुर, जामनीवाला, तारुवाला, बहराल, बातामंडी आदि शामिल थे।
लेकिन देर शाम को जारी एक अन्य प्रेस नोट के माध्यम से विभाग ने प्रस्तावित पावर कट रद्द करने की सूचना जारी की है। बताया गया है प्रशासनिक कारणों के चलते फिलहाल ये पावर कट स्थगित कर दिया गया है। अब यह पॉवर कट आगामी दिनों में रखा जाना निर्धारित हुआ है। लेकिन फिलहाल चिलचिलाती गर्मी के बीच नहीं लगने वाले इस बिजली कट से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।