sucide

पांवटा के भूंगरनी क्षेत्र में पेश आई दुःखद घटना, 26 वर्षीय युवक ने तनाव में आकर लगाया फंदा

Crime Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत भूंगरनी के हरिपुर टोहना में एक 26 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। आज सुबह तड़के ही उसने जब घर वाले सोये हुए थे तब चुनरी से अपने कमरे में फंदा बनाकर दुनिया को अलबिदा कहा।

बताया जा रहा है कि उक्त 26 वर्षीय युवक ओम मनजीत सिंह कुछ तनाव में था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हैं। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं। उसके घर में एक भाई व माता है।

घटना बाद डीएसपी पांवटा बीर बहादुर व एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी खुद मौके पर पहुंचे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

बता दें कि पांवटा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंतराल में यह तीसरी दुखद घटना है। इससे पूर्व हाल ही मे एक महिला ने घरेलू हिंसा के चलते खुद को आग के हवाले किया था जबकि एक अन्य महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थीं।

डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि युवक ने अपने घर के कमरे में चुनरी का फंदा लगाकर कर आत्महत्या की हैं। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं।