पांवटा साहिब –
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा की क्षेत्र की जनता लगातार लग रहे बिजली के कट से परेशान है लेकिन ऊर्जा मंत्री को इसकी फ़िक्र नहीं है। जब से प्रदेश में सुखराम चौधरी को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है तब से उनके गृहक्षेत्र में जनता बेहाल है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता न केवल बिजली कट से परेशान है बल्कि बीते चार वर्षो से यहाँ सड़क ,स्वास्थय , पानी को लेकर भी जनता परेशान है। यह बात चौधरी किरनेश जंग ने एक बैठक के दौरान कही।
दरसल पांवटा साहिब के सतीवाला में कांग्रेस पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक चौधरी किर्नेश जंग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व् स्थानीय लोगो ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याएं पूर्व विधायक के समक्ष रखी। इस दौरान बिजली कट को लेकर लोगों ने भारी रोष जताया । बैठक के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा की ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे पांवटा साहिब की जनता याद रख सकें। उन्होंने कहा की सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा की पांवटा साहिब से बिजली मंत्री होते हुए भी क्षेत्र के लोग बिजली के कटों से परेशान हैं। सड़कों की हालत खस्ता है। हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी के कारण आम जनता परेशान है। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार डॉक्टर उपलब्ध कराने में नाकाम रही। लोगों को महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड बाहर के हॉस्पिटल में कराना पड़ता है जिससे लोगों में भारी रोष है। प्रदेश सरकार युवाओं की रोजगार तक नहीं दिया गया न ही वायदे के मुताबिक सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई गयी। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार को मजदूर व किसान विरोधी बताया । पूर्व प्रधान दाताराम,प्रधान राकेश,रणवीर सिंह,गुरप्रीत सिंह,गुरदीप सिंह,सतनाम, गुल मोहम्मद,मुकेश पूर्व वार्ड मेंबरआशुतोष,गुमान सिंह,आदि बैठक में उपस्थित रहे।