शिमला – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार शाम अचानक संजौली पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मशहूर पप्पी दा ढाबा में चाय का मजा लिया. यह वही ढाबा है, जहां कॉलेज के दौरान बतौर छात्र नेता सुखविंदर सिंह चाय पीने के लिए आया करते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उन्होंने यहां पहुंचकर अपने पुराने दिनों को याद किया. खास बात यह है कि कॉलेज के वक्त मुख्यमंत्री ने जब छात्र संघ के चुनाव लड़े, तब वे इसी ढाबे में बैठकर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया करते थे.