सिरमौर न्यूज़ / नाहन
जिला सिरमौर में नामाकंन के अंतिम दिन तक नगर परिषद नाहन से 36 व पांवटा से 39 दावेदार मैदान में है। वहीं, नगर पंचायत राजगढ में 19 उम्मीदवारो ने चुनावी ताल ठोकी हैं।
नाहन नगर परिषद में कुल 36 लोगो ने नामाकंन भरा। जिसमें वार्ड नम्बर-1 से श्यामा देवी व मीना ।
वार्ड नम्बर-2 से विक्रम वर्मा, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार गर्ग, और गुलमनवर ।
वार्ड नम्बर-3 से उपमा धीमान, नीलम सैनी । वार्ड नम्बर-4 से श्रुती कुमारी व तुलसा देवी । वार्ड नम्बर-5 से मधु अत्री व दूर्गा कंवर ।
वार्ड नम्बर-6 से विरेन्द्र कुमार, संजय चौहान व अशोक कुमार ।
वार्ड नम्बर-7 से देविन्द्र कुमार व राकेश कुमार । वार्ड नम्बर-8 से नीति अग्रवाल व रीतिका गर्ग । वार्ड नम्बर-9 से मंजीत कौर सैनी, अराधना व शबाना ।
वार्ड नम्बर-10 से अशोक कुमार, फिरोज, वसीन खान और अमित गौतम ।
वार्ड नम्बर-11 से संध्या अग्रवाल, हरप्रित कौर। वार्ड नम्बर-12 अविनाश चन्द्र गुप्ता, व नरेन्द्र सिंह ।
वार्ड नम्बर-13 से नीना रानी, बागेश कुमार, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार पाहवा और उषा कौर और योगेश आदि शामिल है।
पांवटा साहिब – पांवटा नगर परिषद में कुल 39 लोगो ने नामाकंन भरा, जिसके अतंर्गत वार्ड नम्बर-1 से निर्मल कौर, पिंकी देवी ।
वार्ड नम्बर-2 से दीप सिंह, कर्मबिन्द्र सिंह व राय चन्द ।
वार्ड नम्बर-3 मोनिका शर्मा, राजविन्द्र कौर, राजरानी, अमनदीप कौर ।
वार्ड नम्बर-4 से दीपा शर्मा, सरला शर्मा ।
वार्ड नम्बर-5 अंजना भण्डारी, नेहा, सुमित्रा । वार्ड नम्बर-6 सुशील कुमार, हरविन्द्र कौर, रविन्द्र पाल सिंह ।
वार्ड नम्बर-7 से श्याम लाल, ओ.पी. कटारिया । वार्ड नम्बर-8 से रोहताष नागिया, संजय सिंघल।
वार्ड नम्बर-9 से रेणू डोगरी, सुदेश, मीनू गुप्ता, शबाना व कविता रानी ।
वार्ड नम्बर-10 से मधुकर डोगरी, अलीम खान, इन्द्रजीत सिंह, हेमा कुमारी ।
वार्ड नम्बर-11 से राजेन्द्र सिह, नीरज गर्ग, हरप्रित साही ।
वार्ड नम्बर-12 से इंदिरा चौहान, ममता ।
वार्ड नम्बर-13 से संगीता देवी, सीमा देवी, कविता शर्मा, संध्या बूराथोकी ने नामाकंन भरा।
राजगढ़ – नगर पंचायत राजगढ में कुल 19 लोगो ने नामाकंन भरा। जिसमें वार्ड नम्बर-1 से कुन्जना व सुनिता ।
वार्ड नम्बर-2 से सुमन व दया ।
वार्ड नम्बर-3 से हेमलता व रूबी ।
वार्ड नम्बर-4 से तनु, माधवी व ज्योति साहनी । वार्ड नम्बर-5 से अभिनन्दन वर्मा, राकेश, कपिल ठाकुर, प्रदीप व दीपक ।
वार्ड नम्बर-6 से सुरेन्द्र, रंजीत व अमित कुमार । वार्ड नम्बर-7 से रमेश व दिनेश शामिल है।
गौर हो कि प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनावों को जारी शेड्यूल के अनुसार 24, 26 तथा 28 दिसंबर को नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। वही 29 दिसंबर को अब नामांकनों की छंटनी होगी।
जबकि 31 दिसंबर को नामांकन वापसी की अवधि के बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।