सिरमौर न्यूज़ – नाहन
नाहन नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 1,4,6,7,10,11,12 व 13 सहित नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अम्बवाला, सैनवाला, कालाअम्ब, सुरला, सत्तीवाला व बनेठी को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
आदेशानुसार वार्ड नगर पालिका परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 1 रामकुंडी में स्थित पूर्व पार्षद परमानंद वर्मा का घर, वार्ड नम्बर 4 में कॉपरेटिव बैंक के पीछे प्रेमवती का घर, वार्ड नम्बर 6 व 13 में पश्चिम दिशा में पेट्रोल पंप के पास बलिन्द्र के घर से दक्षिण दिशा में दलवीर सिंह के घर तक और पश्चिम दिशा में दलवीरं सिंह के घर से नानक चंद के घर से होते हुए सिविल सप्लाई गोदाम तक तथा उत्तर दिशा में गोदाम से पपीन्द्र सिंह के घर से इकबाल सिंह के घर तक का क्षेत्र जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ की दुकानें भी शामिल हैं को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है। इसी प्रकार, वार्ड नम्बर 7 में कौशिक निवास, वार्ड नम्बर 10 में कच्चा टैंक के पास 3118ध्10 वर्मा हाउस, वार्ड नम्बर 11 में बावेजा पैट्रोल पम्प के सामने रामेश्वर हाउस के घर की बाई ओर गली से लेकर जयदेव सिंह के घर से रामेश्वर के घर तक का क्षेत्र तथा वार्ड नम्बर 12 में मिलिट्री एरिया में स्थित अपर कैंट छावनी शमशेरपुर में नागेन्द्र गुरुंग और रवि गुरुंग के घरों के क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत अम्बवाला-सैनवाला के वार्ड नंबर 3 में जगदेव सिंह नम्बरदार के समीप कश्मीर सिंह का घर, ग्राम पंचायत कालाअम्ब में जंगशेर सिंह का घर जोकि मैनथापल व रामपुर जटौन के बीच बनी गली में स्थित है, ग्राम पचायत सुरला में गोपाल चंद पुत्र रामस्वरूप का घर, ग्राम पंचायत सत्तीवाला के वार्ड नम्बर 1 गढा-बुडी में सुखचौन सिंह पुत्र जगत सिंह और बलिंदर सिंह पुत्र साधुराम के घरों को व ग्राम पंचायत बनेठी के वार्ड नम्बर 5 में विनोद कुमार व दौलतराम पुत्र रघुवीर सिंह, रघुवीर सिंह पुत्र मंगल सिंह और राजेन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह के घरों के क्षेत्र को भी कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।