शमशानघाट की दयनीय दशा को लेकर बिफरी मोक्ष धाम समिती

Himachal Pradesh Local News राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ के शमशानघाट की दयनीय दशा को लेकर नगर पंचायत के लोग आन्दोलन का रास्ता इख्तियार करेंगे | यह निर्णय इस कार्य के लिए गठित मोक्ष धाम समिती के सदस्यों ने बुधवार को लिया | समिती के अध्यक्ष राजकुमार सूद ने बताया कि नगर पंचायत की वर्तमान में जनसंख्या लगभग 8 हजार है और यहाँ के एकमात्र मोक्षधाम में न तो शेड है और न ही अन्य मुलभुत सुविधाए है | उन्होंने कहा कि शमशानघाट में यह आलम है कि लोगो को वारिश के दौरान खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है | उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन व् वन विभाग से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन स्थिती वद से वद्तर होती जा रही है | युवान फाऊंडेशन के सदस्य विकल्प ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षो से शमशानघाट दयनीय स्थिती में है | न तो यहाँ का रास्ता ठीक हालत में है और न ही वारिश वर्फ के दौरान अंतिम संस्कार करने के लिए कोइ उचित व्यवस्था है | उन्होंने कहा कि कमेटी ने प्रशासन व् सरकार से शीघ्र ही शमशानघाट का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है और यदी ऐसा नही किया गया तो लोगो को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और राजगढ़ बंद किया जायेगा ।