सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 12 में गुरूनानक मिशन पब्लिक स्कूल सुबह खेरा के सामने समस्त शिव शक्ति कॉलोनी व वार्ड नम्बर 5 में सरोज कुमार के घर से अनाज मण्डी सड़क पर बीजेन्द्र के घर तक के क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत पिपलीवाला, पुरूवाला, कांशीपुर में गांव पिपलीवाला, किरतपुर, भगवानपुर, जरोन, पुरूवाला, कांशीपुर व संतोषगढ तथा ग्राम पंचायत भाटावाली में समस्त किशनपुरा गांव, ग्राम पंचायत माजरा में पुलिस स्टेशन के दोनो तरफ का क्षेत्र माजरा से बिजली विभाग के कार्यालय तक, ग्राम पंचायत भाटानवाली मंे अजमेर सिंह के घर से उपर की ओर पंचायत घर तथा पीछे की ओर पटवार खाना तथा ग्राम पंचायत पडदुनी के वार्ड नम्बर 4 व 5 को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश दिए गए है।