देवलुओं, खिलाड़ियों, व्यवसायियों को कोरोना के दोनों टीके लगे होना आवश्यक – गौतम

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी 2021 को लेकर आज कुब्जा पवेलियन रेणुका जी में मेले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला कमेटी राम कुमार गौतम ने की।

उन्होंने बताया कि मेले में आ रही देव पालकियों के साथ आने वाले देवलुओं, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा मेले में व्यावसायिक गतिविधियों से जुडे व्यवसायियों को कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगाने आवश्यक होंगे। उन्होंने बताया की एकादशी व पूर्णिमा के अवसर पर किए जाने वाले स्नान को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही अनुमति दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार गिरी नदी के पास 2 हजार वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि मेले के लिए ददाहू और श्री रेणुकाजी में विभिन्न स्थानों पर स्वागत गेट लगाए जाएगें। इस दौरान उपायुक्त ने मेले सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में विधायक श्री रेणुकाजी विनय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रेणुकाजी रूप सिंह, बीडीसी अध्यक्ष संगडाह मेला राम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, उपमण्डलाधिकारी संगडाह डॉ विक्रम नेगी, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर के अतिरिक्त रेणुकाजी विकास बोर्ड के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।