सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में डाक विभाग में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर तैनाद कपिल की अचानक मौत होने से डाक विभाग सहित गिरिपार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कपिल बिल्कुल स्वास्थ्य थे लेकिन रविवार सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हुई जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉ ने उन्हें मृत घोषित किया है । कपिल के जाने से डाक विभाग व गिरिपार क्षेत्र को काफी हानि हुई है । बता दे कि गिरिपार क्षेत्र के गांव बाली से संबंध रखने वाले कपिल डाक विभाग में कार्यरत के साथ साथ कवि, साहित्य , पाठनलेखन के भी शौकीन थे । कपिल ने लेखन में कई कविताएं,साहित्य पर रचनाओं पर किताबें लिखी है। धर्म शास्त्र में भी उनकी काफी रुचि थी।
गौरतलब हो कि कपिल ने सबसे पहले और सबसे ज्यादा समय गांव शिल्ला के डाक विभाग में बीपीएम के पद पर सेवा दी थी, उसके बाद मेहनत और लगन से उन्होंने डाक विभाग का सहायक पोस्ट मास्टर का टेस्ट निकाल कर सिरमौर के राजगढ़ के डाक विभाग में पद संभाला । उसके बाद राजगढ़ से पांवटा के डाक विभाग में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर सेवाएं दे रहे थे। कपिल पोस्ट ऑफिस में ईमानदारी और लगन से जनता को अच्छी सेवाएं देते थे। ऐसे मेहनत व सच्ची लगन से कार्य करने वाले कवि कपिल बालिवाले आज हमारे बीच में नही रहे। ऐसी दिव्यांगता आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें तथा अपने चरणों में स्थान दें ।