सुभाष चौधरी बैडमिंटन चैंपियन, यमुना शरद महोत्सव की खेल प्रतियोगिताएं शुरू

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में खेल कूद प्रतियोगिताएं शुरु हो गईं है। इस दौरान 50 प्लस कैटेगिरी बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुभाष चौधरी ने खिताब जीता। यमुना शरद महोत्सव के सचिव एंव एसडीएम विवेक महाजन ने पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

रविवार को राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के उपलक्ष में डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर खेलकूद परिसर में किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता की तीन श्रेणियों में 34 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 30 में यमुनानगर की टीम हेमंत और सुमित ने प्रथम स्थान व देहरादून के दिव्यांश और अरविंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पांवटा साहिब के विक्रांत और आदिल ने प्रथम स्थान व सुनील ठाकुर तथा चतर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पांवटा साहिब के सुभाष चौधरी व आर एस बेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पांवटा साहिब के ही जयभगवान व नरेंद्र धीमान ने प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के सम्मापन पर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।