सिरमौर न्यूज़ / पॉंवटा साहिब
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा – शिलाई के सोजन्य से पांवटा मे क्षेत्र के शहीद जवानों की समृति में शहीद स्मारक का निर्माण प्रगति पर है। इस आस्था के केंद्र में सभी लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं इसी कड़ी में ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी सतोन ने आगे आते हुये ₹11000/- का चेक भेंट कर देश के रक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी सतोन के पदाधिकारियों ने बताया की देश के जवानों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। हमें शहीदों व वीरनारियों का सम्मान करना चाहिए। हमारी समिति देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों व उनकी वीरांगनाओ को नमन करती है और बाकि लोगों से भी अपील करती है कि इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र चोहान ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा की आप जैसे देशप्रेमियों से ही सीमा पर जवानों के होंसले बुलंद हैं।
इस मौके पर ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी सतोन के अध्यक्ष मुकेश ठुंडू, सचिव पूर्ण सिंह, राजेश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, दलीप शर्मा, नरेश तोमर व राजेंद्र ठाकुर तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, मीडिया प्रभारी दिनेश ठुंडू, देवराज शर्मा, मुकेश ठुंडू, गोपाल शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।