पांवटा में 1500 को लगी कोविड शिल्ड-देओल

COVID-19 Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

आज पांवटा साहिब में 1500 लोगों को बेडशीट वैक्सीन लगाई गई वहीं अब धीरे-धीरे लोगों को इस वृक्ष इनका महत्व समझ आने लगा है लगभग सभी पंचायतों में भयमुक्त होकर लोग को व्हाट्सएप लगवा रहे हैं यह एक अच्छी खबर कोरोनावायरस के बीच दिखाई दे रही है।

पांवटा साहिब के पातालियो पंचायत में 150 से अधिक लोगों को वायरस वैक्सीन दी गई । कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग अब इस वायरस की वैक्सीन कोविड-19 का महत्व समझने लगे हैं।

वही पंचायतों में तेजी के साथ कोविड-19 जाने को लेकर बीएमओ डॉ अजय देओल ने कहा कि उनके प्रयास है कि जल्द से जल्द लोगों को कोविड शिल्ड इंजेक्शन लगाकर सुरक्षित किया जाए हालांकि सभी को इंजेक्शन लगने के बाद भी नियम और कानून पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

पातालियो पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जहां पर पंचायत प्रधान सज्जन कुमार भी उपस्थित रहे इस दौरान पंचायत के 150 लोगों ने वायरस वैक्सीन लगवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम में नीलम, आशा चौहान, वैशाखी राम, संतोष कुमारी, भावना सहित आशा वर्कर सविता, गुरुशरण, मीरा, मन्नू, तेज कौर आदि ने भी इस टीकाकरण में भरपूर सहयोग दिया।