सिरमौर न्यूज़
पच्छाद क्षेत्र के सराहां बाजार के बीचोबीच ऐतिहासिक तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चढेच निवासी सतपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतपाल की तालाब की सीढ़ियों से उतर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब के पानी में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने सतपाल को पुलिस की मदद से बाहर निकाला और साथ ही अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सराहा थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने मामले की पुष्टि की उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।