सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब
पांवटा साहिब के रामपुर घाट में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। गनीमत यह है कि मासूम की जान बच गई है। गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी। इस दौरान दूसरी तरफ से एक ट्रैक्टर आया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को चपेट में ले लिया, जिससे ढाई वर्ष की छाया गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल नंन्ही बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
बच्ची के पिता रामपुरघाट निवासी किशन ने बताया कि उसकी ढाई साल की बेटी छाया घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी। बहरहाल बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।