राजगढ़ आईटीआई में 20 छात्राओं को सिखाये गए आत्मरक्षा के गुर

Education Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

ट्रेडिशनल शोतोरीयु कराटे डू फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार किया गया | यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर पिछले एक महीने से राजगढ़ आईटीआई में आयोजित किया जा रहा था | इस शिविर में प्रदेश एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सनसेई राजकुमार द्वारा 20 छात्राओं सहित 33 प्रतिभागियों को बुशु एंव कराटे का प्र|शिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण शिविर में विशेषकर छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपने आसपास के संसाधनों का उपयोग कर अपनी सुरक्षा करने के गुर सिखाये गये | शनिवार को कैंप के समापन अवसर पर आई एम् सी चैयरमेन नरेंद्र ठाकुर मुख्यातिथी जबकी प्रधानाचार्य आई टी आई नवीन कुमारी बतौर विशिष्ठ अतिथी के रूप में पहुंचे | इस दौरान नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज के समय में बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है | उन्होंने प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ साथसीएएम, अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किये | फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धीर ने सभी होनहार बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनये दी | राजकुमार ने बताया कि एसोसिएशन सरकार के बेटी बचाओ , बेटी पढाओ अभियान में अपना योगदान देते हुए बेटियों को विशेष परस्थितियो में अपने आसपास की चीजो जैसे चाबी , लाठी , अखबार , पेन –पेन्सिल तथा पत्थर आदी का उपयोग करके अपनी सुरक्षा करने का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है | इस मोके पर आईएम्सी सदस्य सोमदत्त ठाकु , प्रशिक्षक सक्षम व् देवेन्द्र व राजगढ़ आईटीआई के अध्यापक भी मौजूद रहे |