गायनी ओपीडी बंद
सिरमौर न्यूज़/शिमला
कांगड़ा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में दो महिला डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। दोनों गायनी बिभाग में तैनात हैं। लिहाजा गायनी ओपीडी को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
आगामी कार्यवाही के लिए प्रशासन की बैठक आयोजित की जा रही है। जबकि सोमवार शाम को एक और महिला चिकित्सक संक्रमित पाई गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टर बीते कल संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आई हैं।
उधर सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के सौ से ज्यादा मामले सामने आए। सोमवार को ही सोलन के बद्दी निवासी कोरोना संक्रमित की चंडीगढ़ में मौत हो गई। जबकि 123 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5101 तक पहुंच गया है। 1436 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 3584 स्वस्थ हो चुके हैं।
