सिरमौर न्यूज़ / नाहन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा जिला के हर गांव, हर घर तक विधिक सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्र बकरास, करू लवाना, बनौना, दाहन, चमैंनजी, काटली, कथार, बेला व बाली कोटि में लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी दी गई। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पारिवारिक झगड़े, जमीनी विवाद, बुढ़ापा पेंशन तथा सड़क सुविधा जैसी गांव की विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्टूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को आई0ई0 सी0 सामग्री भी वितरित की जा रही है।