सिरमौर में खुशी का माहौल, बीते कल प्रदेशाध्यक्ष तो आज मिला मंत्रिपद
सिरमौर न्यूज़/शिमला
जयराम सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में तीन मंत्रियों में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया व घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने शपथ ग्रहण की।
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर गवर्नर के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। सुबह करीब 11:30 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ।
बता दें कि सिरमौर के लिए यह खुशी का मौका है। बीते कल सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पदभार ग्रहण किया तो वही आज वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सुखराम को मंत्री बनाकर एक और सौगात दी है।
बता दें कि बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र गर्ग को पहली बार विधायक बनने पर कैबिनेट में शामिल किया गया है।
वही, कांगड़ा नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बने।
याद रहे कि इससे पहले बुधवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात कर इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी दी।