सिरमौर न्यूज़/पावटा साहिब
शिक्षा खंड पांवटा साहिब की वर्चुअल बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है कि छछेती स्कूल और बहराल स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा विभाग के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 98% सहभागिता निभा रहे हैं ।इस बैठक में छछेती स्कूल के संदर्भ में उल्लेखनीय बात सामने आई है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, ग्राम वासियों की मदद से सिग्नल वाले स्थान पर जाकर विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी सहभागिता में मदद कर रहे हैं ,इसी प्रोत्साहन के कारण इस विद्यालय में और बहराल विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सहभागिता 98% तक पहुंच चुकी है। वर्चुअल मीटिंग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड परियोजना अधिकारी डॉ० दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने छछेती स्कूल के प्रधानाचार्य एवं बहरहाल स्कूल के मुख्य अध्यापक को बधाई दी। इस वर्चुअल बैठक में शिक्षा खंड पांवटा साहिब की ऑनलाइन एडमिशन, बच्चों के गृह कार्य संबंधी तथा अधिकतम प्रश्नोत्तरी सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।बैठक में शिक्षा खंड पांवटा साहिब के 35 उच्च विद्यालय एवं वरिष्ठ विद्यालय के हेडस ने भाग लिया । कोरोना काल की विकट स्थिति में शिक्षा प्रदान करना एक चुनौती भरा विषय है, किंतु उसके बावजूद सभी मुखिया अपने स्टाफ के साथ घर से कार्य करते हुए इस चुनौती का सामना कर रहे है। 2 घंटे चली इस वर्चुअल बैठक में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।