सिरमौर न्यूज़ – चम्बा
जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत करवाल में एक व्यक्ति को सांप के साथ मस्ती करना महंगा पड़ गया। यहाँ 38 वर्षीय देवो पुत्र नंदू निवासी गांव संधवार ने रविवार शाम को नशे की हालत में एक सांप को पकड़ लिया। जिसके बाद व्यक्ति ने सांप को किस करने शुरू किये।
इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाई जा रही थी इसी दौरान सांप ने उसे जीभ पर काट लिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे व्यक्ति नेश में धुत्त होकर सांप को पकड़कर किस कर रहा है। इस दौरान कुछ बच्चे पास में खड़े होकर उसका वीडियो भी बनाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले तो सांप अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति के चंगुल से छूटने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब वह नहीं छूटा तो गुस्से में आकर उसने देवो के मुंह पर डस लिया। सर्पदंश के कारण देर शाम उसकी मौत हो गई।