सिरमौर न्यूज़- पांवटा साहिब
गिरिपार क्षेत्र की जनता पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर मनीष तोमर के समर्थन में उतर आयी है। मनीष तोमर को गिरिपार क्षेत्र में भारी समर्थन मिल रहा है। इलाके में “गिरिपार पुत्र” के नारे लगने शुरू हो गए है। पार्टी से निष्काशन के बाद भी मनीष तोमर केंद्र व् प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए लगातार जनता के बीच जा रहे है। मनीष तोमर ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि ” मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी से ही चुनाव लड़ने की रहेगी, बाकी फैसला अवाम करेगी “
दरसल आज मनीष तोमर पांवटा विघानसभा क्षेत्र की आगरो पंचायत में पहुंचे थे जहाँ लोगो ने खुलेमन से मनीष तोमर का स्वागत किया। गिरिपार के हक की लड़ाई लड़ने के लिए लोगो ने जहां मनीष तोमर को बधाई और शुभकामनांए दी वहीं मंच में साफ कर दिया कि हम लोग पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर गिरिपार पुत्र का साथ देंगे। मनीष के समर्थकों का कहना है की गिरिपार और पांवटा साहिब की जनता इस चुनाव में इतिहास रचेगी। आंजभोज क्षेत्र के लोग अब इस चुनाव को स्वाभिमान की लड़ाई मानकर अपना समर्थन मनीष तोमर को खुलकर जता चुके है।
बताते चलें की मनीष तोमर पांवटा विघानसभा क्षेत्र की हर पंचायत तक न केवल पहुंच रहें बल्कि लोगों की नबज़ भी टटोल रहें है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता समाजसेवी व भैला पंचायत के प्रधान मनीष तोमर का सभी जगह जोरदार स्वागत किया जा रहा है । उन्हांनेे कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन स्थानीय नेता विकास कराने में असर्मथ नज़र आए है। पहाड़ की बात प्रदेश सरकार से सामने स्थानीय नेता सहित तरीके से नहीं रख पा रहे है। उन्होंने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है की पार्टी उनके साथ न्याय करेगी और उनकी पार्टी में वापसी भी होगी यदि ऐसा नहीं भी हुआ तो जो निर्णय क्षेत्र की जनता लेगी वो उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और मैदान में डटे रहेंगे।
बैठक के दौरान पूर्व प्रधान केहर सिंह खत्री राम उपप्रधान रघवीर सिंह मदन सिंह नंबरदार धर्म सिंह इन्दर सिंह, शादी राम, ध्यान सिंह समस्त ग्रमीण मौजूद रहे