सिरमौर न्यूज़/पांवता साहिब
विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद एक बार फिर से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जन समस्याओं को सुनने व उसके समाधान के लिए जनता के बीच उपस्थित रहेंगे । ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे । करीब प्रातः 11 बजे ऊर्जा मंत्री विश्राम गृह पहुंचेंगे । यह जानकारी भाजयुमो अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री से मिलने पहुंचने वाले लोग मास्क का उपयोग करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखे, जिनकी समस्याएं सुनी जा चुकी होंगी वे लोग विश्राम गृह से तत्काल अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करे , ताकि ज्यादा भीड़ एकत्र न हो ओर कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवेहलना न होने पाए ।