1 से 2 अक्टूबर तक भगानी में होगी ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) Sports पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़- पांवटा साहिब

क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने व् खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी साहिब फिर से मैदान में उतरी है।

“नशा भगाओ – खेल बढ़ाओ” अभियान के तहत इस वर्ष भी नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी साहिब में दो दिवसीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 1अक्टूबर ओर 2अक्टूबर को कर रहा है। दो दिनों तक आयोजित होने वाली इस ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिमाचल के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों की टीमें भी भाग ले सकती है। अन्य राज्यों से आने वाली टीमों का रहने ओर खाने का प्रबंध भी कल्ब की ओर से किया गया है । विजेता टीम को 11000/- रूपए ओर ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि उप विजेता टीम को 5100/- रूपए सहित ट्रॉफी दी जाएगी। नवयुवक मंडल एकता की जंग संयोजक मोहब्बत अली ने बताया की विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में ग्रीन वेळी ग्राउंड भगानी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , आज के समय में युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा देना आवश्यक हो गया है , यदि युवा खेलों में व्यस्त रहेंगे तो नशे से भी दूर रहेंगे। नवयुवक मंडल “एकता की जंग” कई वर्षो से युवाओं को खील-कूद से जोड़ने का प्रयास कर रहा है जिसके तहत कई युवा उनके संपर्क में है और खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता सम्बन्धी अन्य जानकारी भी खिलाडी फोन पर ले सकते है नंबर है – 9736818017