सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
26 अगस्त 2020 दिन वुधवार श्री गुरु सेवा समिति धोलिढांग (गुरासा) के अध्यक्ष स्वामी श्यामानंद जी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । बैठक के दौरान कोविड-19 आदेश कि पालना करते हुए सामाजिक दूरी बनाई रखी गई I
गुरुदेव स्वामी पूर्णानन्द जी की पुण्यतिथि जो अनन्त चतुर्दशी के दिन मनाई जाती है इस वर्ष पहली सितम्बर 2020 को पड़ रही है I बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पुण्यतिथि को स्थगित करने का निर्णय लिया है इसलिए इस वर्ष 1 सितम्बर 2020 दिन मंगलवार को गुरुदेव कि पुण्यतिथि का पर्व सामूहिक रूप से गुरु आश्रम धौलीढांग में नहीं मनाया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष स्वामी श्यामानंद जी ने बताया कि इस वर्ष महामारी कोरोना वायरस के चलते सभी गुरु भाइयों से निवेदन किया है कि वह सभी अपने अपने घरों में रहकर गुरु पूजा व गुरुदेव को श्रद्धान्जली भेंट करें I उन्होंने सभी भक्तों के सुखी, स्वस्थ व सुरक्षित रहने की कामना की है।