सिरमौर न्यूज़ – हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही से उभरने के लिए सुक्खू सरकार के सहयोग के लिए प्रदेश की जनता लगातार सहयोग कर रही है। आपदा राहत कोष में लोग लगातार सहयोग कर रहे है। हिमाचल के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता , रूचि गुप्ता रीमा गुप्ता ने अपने 2 महीने की सेलरी आपदा राहत कोष को देकर संकल्प , संस्कार , सुविचार समर्पण भाव की मिसाल कायम की है जिससे अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिली है।
गौरतलब है की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव नहीं है। अपने देश और समाज से ही हमारी पहचान होती है। जिस तरह से हम निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की सेवा करते हैं उसी प्रकार अपने देश और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है। हर व्यक्ति अपने जीवन में अलग-अलग भूमिकाएं निभाता है। हर रूप में उसके कुछ अधिकार और दायित्व भी होते हैं। अधिकारो का उपयोग सब करना चाहते हैं। परन्तु जब दायित्व निभाने की बात आती है तो देश -प्रदेश में चुनिंदा लोग ही रह जाते है जो पूरी ईमानदारी-समझदारी व जिम्मेदारी से अपने दायित्वो का निर्वहन करते है। जिनमे हिमाचल प्रदेश में भूषण ज्वेलर्स परिवार का नाम अग्रणी है , उपभोक्ताओं के विश्वास को बनाये रखने वाले भूषण ज्वेलर्स परिवार ने हमेशा ही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन किया है। इस बार परिवार की तीनों बहुओं मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने अपने ससुर कुलभूषण गुप्ता व अन्य बड़ों के समक्ष मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में राशि भेंट करने की इच्छा जताई। उनकी इस इच्छा को सभी ने सराहा और तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी। तीनों बहुओं ने अपनी दो माह की सैलरी को राहत कोष में देने का निर्णय लिया ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए पांच लाख एक हजार का चेक भेंट किया गया