सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में भाजपा मंडल ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली। आपदा के दौरान प्रदेश में हुए भारी नुकसान के बाद से अभी तक पीड़ितों को मुआवजा न मिल पाने को लेकर भाजपा मंडल ने यह प्रदर्शन किया इस दौरान एसडीएम पांवटा के माध्यम से ज्ञापन डीसी सिरमौर को भेजा गया जिसमे आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिलवाये जाने की सिफारिश की गयी है।
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोगों के साथ प्रदेश सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। जिसकी पांवटा भाजपा मंडल घोर निंदा करती है। सुखराम चौधरी ने डीसी सिरमौर को ज्ञापन के माध्यम से आगाह किया है यदि सात दिन में कोई भी समाधान नहीं हुआ तो भाजपा एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देगी।