सिरमौर न्यूज़ / शिमला
शिमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी का कहर लगातार जारी है। जिले के चौपाल की तहसील कुपवी के शराड गांव में अचानक भड़की आग से चार मकान जलकर राख हो गए।शराड गांव घारचांदना पंचायत के तहत आता है। गनीमत यह रही कि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी मिली है कि रात करीब 8 बजे आग का कहर टूटा। सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई। हालांकि ग्रामीणों ने दुला राम के मकान की आग बुझाने और अन्य मकानों तक आग पहुंचने से रोकने का भरकर प्रयास किया, मगर साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। सभी मकान लकड़ी के बने हुए थे और काफी पुराने बताए जा रहें हैं। यही कारण है कि आग बहुत तेजी से अन्य मकानों में फैली। आगजनी की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंचा लेकिन दमकलों के चौपाल से घारचांदना पहुंचने तक सभी मकान जल कर नष्ट हो चुके थे। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड से लाखों रूपयों का नुक़सान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है, कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी। लिहाजा पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।