अधिकारी जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों को गति दें – डॉ. राजीव बिंदल

Himachal Pradesh Local News Nahan

सिरमौर न्यूज़- नाहन

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने गत दिवस सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा लोक निर्माण विभागों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के 8 मार्च को सिरमौर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कई विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जिला अटार्नी, विजिलेंस विभाग के कार्यालय भवन, इंडोर स्टेडियम, गिरी पेयजल योजना तथा जल जीवन मिशन से सम्बंधित विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।
डॉ. राजीव बिंदल ने अधिकारियों को जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
बैठक में एस डी एम विवेक शर्मा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, जी एस चैहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग महेश सिंगल, तहसीलदार नारायण सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
.