SVM स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना और बसंत उत्सव धूमधाम से संपन्न….

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज / पांवटा साहिब

सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना दिवस और बसंत उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन अवसर पर जगरनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार अध्यक्ष के रूप में तथा सोहन सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण और सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित प्रेरणादायक नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं।

इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री ज्ञान सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन बच्चों की सहायता करने की अपील की, जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस की भी जानकारी दी। इस प्रेरणादायक संदेश से प्रभावित होकर लोगों ने विद्यालय के लिए समर्पण राशि अर्पित की। मुख्य अतिथि सोहन सिंह तोमर ने विद्यालय को ₹51,000/- की राशि भेंट की। जगरनाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा पारितोषिक वितरण एवं भोजन भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी आगंतुकों ने सहभोज किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राधे श्याम , अधिकृत सदस्य अरुण, जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज गौड़, नवल किशोर , पवन चौधरी, सोहन सिंह , गोरखनाथ , सेवानिवृत्त उपनिदेशक नत्थीमल वर्मा , राज किशोर त्यागी , तरुण परमार , रेखा , अनीता , नीरज उदवानी एवं अर्चना अदवानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की।

Leave a Reply