SVM स्कूल में चल रहे जिला स्तरीय आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब

विद्या भारती शिक्षा समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल पांवटा साहिब में 15 जून से 17 जून 2024 तक चले जिला स्तरीय तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का आज विद्यालय के प्रधानाचार्य संतन नेगी के कुशल नेतृत्व में समापन हुआ। उन्होंने अंग्रेजी विषय व शिक्षा नीति पर शिक्षक का अभ्यास कराते हुए कहा कि हिमाचल शिक्षा समिति जिला सिरमौर के सभी विद्यालयों में क्रियान्वन हो। संतन नेगी ने बताया की इस अभ्यास वर्ग में विभिन्न अधिकारीयों का समय- समय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अभ्यास वर्ग में शैक्षिणिक, प्रशासनिक कार्यालय अभिलेखा ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आधारभुत विषय पन्चपदी शिक्षा पद्धति तथा शैक्षिणिक विषयों पर P.P.T के माध्यम से विषयों को रोचक तथा सरल बनाकर क्रिया आधारित प्रयोग आधारित द्वारा विषयो में नवाचार लाने की सिख दी गई।

उन्होने कहा की इस तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में बाल किशन क्षेत्रीय सह संघटन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, सुरेश कपिल महामंत्री शिक्षा समिति हिमाचल प्रदेश अरुण ,नगर संघचालक आरएसएस पांवटा साहिब, मनोज जिला अध्यक्ष शिक्षा समिति, रणदेव जिला महामंत्री शिक्षा समिति, आरती पाराशर कार्यकारिणी सदस्य शिक्षा समिति, कामराज, मोहिराम आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जिला सिरमौर के सात विद्यालयों के प्रधानाचार्य नरेंद्र,संतन नेगी, पुरण, लीली ,तोताराम आदि मौजूद रहे।