सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में लोक निर्माण विभाग के चालक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग पांवटा में मुख्य अधिशासी अभियंता के चालक सेवा सिंह ने आत्महत्या कर ली। हादसे में मृतक की पहचान सेवक सिंह(42) पुत्र संगत सिंह निवासी भुगरनी पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।
फिलहाल, इस घटना के पीछे अभी तक पारिवारिक तनाव माना जा रहा है। मृतक की पत्नी से उसका काफी समय से आपसी झगड़ा चल रहा था जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी। घटना की सूचना सुनकर सैकडो की संख्या में ग्रामीण घर पहुंचे। मृतक सेवा सिंह अपने पीछे चौदह वर्षीय के पुत्र को छोड़ गये है। थाना प्रभारी पुरूवाला राजेश पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौप दिया जाएगा व मामले में जांच जारी है।