मुआवजे की मांग को लेकर किसान यूनियन ने दी चेतावनी..
सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
बीते 28 मार्च की रात करीब 2 बजे तीन हाथियों ने गाँव बहराल में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया। किसान अवतार सिंह, तरण सिंह, अर्जुन सिंह आदि के खेतों में खड़ी 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन, 20 सफेदा के पेड़ और कई आम के पेड़ों को हाथियों ने तहस-नहस कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के गार्ड दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, किसान अजेपाल सिंह, तरण सिंह समेत कई किसान वहां मौजूद रहे।

किसान यूनियन ने फॉरेस्ट विभाग से 50,000 रुपये मुआवजे की मांग की और सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने की अपील की। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है, तो वे डीएफओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
