सिरमौर न्यूज़ / शिमला
Himachal प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शाम को घर पर टहलते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और वह चोटिल हो गए और बाल-बाल बच गए।
उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है, जहां पांच टांके लगाने पड़े हैं। चोटिल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) अस्पताल शिमला लाया गया।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
सिर पर लगे टांके, डॉक्टरों की निगरानी में, खतरे से बाहर…
यहां से उन्हें आईजीएमसी के विशेष वार्ड के कमरा नंबर 635 में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि डिप्टी सीएम स्वस्थ हैं।
चोट लगने की वजह से उनके सिर पर टांके लगाए गए हैं। इसके बाद उनका सीटी स्कैन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आएगी।
यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे
——> Navratro में धूमल और इंदु गोस्वामी ने की 108 कन्याओं की पूजा