सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
IRON HOUSE GYM के मालिक अभिषेक ने पांवटा साहिब के पत्रकारों के लिए अपनी जिम में फ्री एंट्री करने का बड़ा फैसला लिया। पांवटा साहिब के सब्जी मंडी रोड पर स्थित IRON HOUSE GYM में पांवटा साहिब के पत्रकार अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे पाएंगे।
दरसल दून प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश रमोल व अन्य सदस्यों ने आयरन हाउस जिम के मालिक अभिषेक से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों की फिटनेस सम्बन्धी चर्चा हुई। जिस तरह एक पत्रकार किसी स्टोरी पर काम करते समय भावनाओं पर नहीं, बल्कि तथ्यों और सबूतों पर भरोसा करता है। एक आदर्श पत्रकार को चौकस रहना चाहिए और किसी स्थिति का आकलन करने के लिए मजबूत विश्लेषणात्मक कौशल होना चाहिए इसी तरह से आज की भागदौड़ भरे जीवन में उसे तंदरुस्त रहने के लिए अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि वे लम्बे समय तक मजबूती के साथ जनसेवा कर पाए। इसी विषय पर गहन चर्चा में पत्रकारों की फिटनेस को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल के आग्रह पर जिम के मालिक अभिषेक ने पांवटा के सभी पत्रकारों के लिए फ्री एंट्री करने का बहुत बड़ा फैसला लिया जोकि बहुत ही सराहनीय है।
वहीं पांवटा साहिब की IRON HOUSE GYM के मालिक अभिषेक ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना सभी लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी लोगों को वर्कआउट भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के पत्रकारों के लिए जिम में फ्री सेवाएं दी जाएगी। इस जिम को खुले लगभग दो माह का समय हो चुका है। जिम के संचालक अभिषेक स्वयं भी फिटनेस को काफी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए अधिक से अधिक योग या जिम करनी चाहिए।
आपको बता दें कि यह IRON HOUSE GYM सब्जी मंडी रोड पर स्थित है। जहां शहर के कई लोग अपना वर्कआउट करने आते हैं। दून प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के स्वास्थ सम्बन्धी ये बहुत ही बेहतरीन कार्य किया गया है। जिसके लिए मुकेश रमोल ने जिम के मालिक का भी आभार जताया।
