सिरमौर न्यूज/ शिलाई
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिताब जैन ने स्वास्थ्य खण्ड शिलाई का दौर किया तथा शिलाई अस्पताल में स्टाफ की मासिक बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
स्वास्थ्य खण्ड अधिकारी शिलाई डॉ अजय गोयल ने बताया कि वीरवार को सीएमओ नाहन ने शिलाई अस्पताल का निरीक्षण किया तथा स्टाफ की मासिक बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई, सीएमओ ने मीटिंग में 7 दिसम्बर शुरू 100 दिन के टीबी स्क्रीनिंग अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट का जायजा लिया। सीएमओ नाहन ने जनता के लिए अच्छी सेवाओं मुहैया करवाने के दिशानिर्देश दिए, और कहा कि जनता के काम बिना किसी देरी के प्रमुखता से करने होंगे, मासिक बैठक के बाद सीएमओ पूरे अस्पताल का मुआयना किया।

