CCI की माइन का हुआ निरीक्षण

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/राजबन

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के तत्वाधान में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान CCI के Manal Limestone Mines का निरीक्षण किया गया I

CCI RAJBAN

34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तीसरे दिन आज दिनांक 18.12.2024 दिन बुधवार को सिरमौर जिला की सबसे बड़ी मशीनीकृत खदान, (जिसका कुल क्षेत्रफल 172.3 हेक्टेयर है I CCI राजबन के Manal Limestone Mines का निरीक्षण किया गया I जिसमे निरीक्षण टीम के संयोजक श्री पंकज पाटीदार (अल्ट्रा टेक सीमेंट) तथा टीम के सदस्य संजीव प्रसाद लाला (वालिया ग्रुप) तथा प्रेम सिंह (हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड) ने इस दौरान खदान का निरीक्षण किया I

तीन राज्यो के 36 खानो का होगा निरीक्षण

निरीक्षण टीम ने खनन कार्य, पोधरोपण, मलबा, व खनिज प्रबंधन, स्वीकृत खनन योजना के तहत तथा खनन कार्य में लगे वैधानिक कर्मचारी रिकॉर्ड्स, के अलवा खान की और से पर्यावरण संरक्षण को ले कर किये गये प्रावधानो की जांच की गई I

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के तत्वाधान में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह इस साल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है I इस वर्ष इस कार्यकर्म की मेजबानी सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राजबन सीमेंट फैक्ट्री के द्वार की जा रही है I

निरीक्षण के दौरान सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राजबन के तरफ से पी. के. सिन्हा (माइंस विभाग के विभागाध्यक्ष) तथा सोहन सिंह, सोम प्रकाश, चंदन गोस्वामी, जगदीश कुमार, नागेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह थापा व सभी माइंस के कर्मचारी उपस्थित रहे I

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की दो बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल

The Digital Revolution: Transition from Analog to IP Cameras