Bangran पुल के मुरम्मत और पुनर्वास कार्य जारी

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

जिला दंडाधिकारी R.K. Gautam ने Bangran पुल के पावटा साहिब क्षेत्र में 26 मार्च से 25 अप्रैल 2023 तक चलने वाले मुरम्मत और पुनर्वास कार्य को जारी रखने की अनुमति दी है। इस अवधि के दौरान, बांगरन पुल पर सभी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध होगा।

यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions

पुल की मुरम्मत के दौरान वाहन वैकल्पिक रूटों पर ही चलेंगे – DC Sirmour

Bangran

जिला दंडाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि इस समय, पावटा-पुरूवाला-सिंहपुर-भगानी-गोजर-डाक पत्थर सड़क से Bangran पुल से गुजरने वाले सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग पर चलेंगे।

Bangran पुल के दोनों तरफ साइन बोर्ड

इस अवधि के दौरान, R.K. Gautam ने बांगरन पुल के मुरम्मत के दौरान मार्ग डाईवर्जन स्थल पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि वाहनों को आने-जाने में कोई भी असुविधा न हो।

यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे

——> Navratro में धूमल और इंदु गोस्वामी ने की 108 कन्याओं की पूजा

——> Paonta Sahib: पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल