covid19

72 जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को व्यापार मंडल राजगढ़ ने बांटा मुफ्त राशन

COVID-19 Himachal Pradesh Local News राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

व्यापार मंडल राजगढ़ द्वारा रविवार को 72 प्रवासी मजदूरों के अतिरिक्त स्थानीय जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया । यह जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रधान अरविंद ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को 9 किलोग्राम राशन दिया गया जिसमें तीन किलो आटा, तीन किलोग्राम चावल, एक किलो मिक्स दाल के अतिरिक्त सभी प्रकार के मसाले भी दिए गए हैं । अरविंद ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के संकट के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है जो विभिन्न राज्यों से आकर हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । उन्होने कहा कि राजगढ़ में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखे पेट नहीं सोने देगें । उन्होने कहा कि यदि किसी गरीब परिवार के पास खोने के लिए राशन नहीं है वह सीधे तौर पर व्यापार मंडल से संपर्क कर सकते है । व्यापार मंडल सदैव गरीब व जरूरतमंद की सेवा और सहायता के लिए चौबिस घंटे उपलब्ध रहता है ।