सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब
सामाजिक सेवा की राह पर अग्रसर पत्रकार संजय कंवर ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मुकेश कुमार (27) को उसके परिवार से मिलाकर मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। बिहार के सिपोल जिले के गांव कोरिया पट्टी निवासी मुकेश 18 जून 2018 से लापता था। 7 साल तक गुमनामी में भटकते रहे मुकेश को 3 अप्रैल 2025 को पांवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र से रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र तारूवाला पहुँचाया गया। सेंटर में बातचीत के दौरान मुकेश ने अपना नाम व गांव की जानकारी दी।

इसके बाद पत्रकार संजय कंवर के मित्र रमाकांत ने उत्तर प्रदेश से मुकेश के गांव के बीएलओ के नंबर ट्रेस किए। फिर कोरिया पट्टी स्कूल के शिक्षक हेम शंकर के माध्यम से युवक के परिवार से संपर्क हुआ। सूचना मिलते ही मां ललिता देवी और भाई गजेंद्र सिंह बिहार से हरियाणा पहुंचे और आज पांवटा साहिब थाने में पुलिस की उपस्थिति में मुकेश को सौंपा गया। मां ललिता देवी अपने बेटे को देखकर भावुक हो उठीं, उनकी आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने पत्रकार संजय कंवर, सेंटर संचालक अंशुल शर्मा, अंकुर शर्मा, रमाकांत और पूरी टीम को इस पुनर्मिलन के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। यह घटना न सिर्फ मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब नीयत नेक हो और इरादे मजबूत, तो खोए हुए रिश्ते भी मिल जाते हैं।
CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide
आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हराया
