सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)
पांवटा साहिब और पुरुवाला की तिब्बती महिला संघ द्वारा पांवटा साहिब में शांतिपूर्ण विरोध रैली निकाली गई। यह रैली महिला विद्रोह की 66वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी , जो तिब्बती महिलाओं द्वारा 1959 में चीनी सरकार के खिलाफ किए गए ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन की याद में मनाई जाती है। रैली भूपपुर से शुरू होकर बद्रीपुर, वाई-पॉइंट और मुख्य बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक निकली गई । इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में तिब्बती महिलाओं ने भाग लिया। बता दे कि 12 मार्च 1959 को ल्हासा में पोटाला पैलेस के सामने हज़ारों तिब्बती महिलाएँ एकत्रित हुई थीं। उन्होंने चीनी शासन के खिलाफ नारे लगाए और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की। तिब्बती महिलाओं के इस साहसिक विद्रोह को दबाने के लिए चीनी अधिकारियों ने आंदोलन में कई नेताओं और अन्य महिलाओं को गिरफ़्तार कर लिया था। कुछ महिलाओं को अनिश्चितकालीन कारावास की सज़ा दी थी, जबकि कई ने अपनी जान भी गंवा दी थी। तिब्बती महिला संघ द्वारा निकाली जा रही यह रैली न केवल 1959 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए है, बल्कि यह तिब्बती महिलाओं के संघर्ष, मानवाधिकारों और स्वतंत्रता की माँग को अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुँचाने का प्रयास भी है। तिब्बती महिला संघ का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की माँग जारी रखेंगी और तिब्बती पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेंगी।

