सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 406 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रताप सिंह (34 वर्ष), पुत्र जालम सिंह, गांव जासवी, पोस्ट ऑफिस कोटीबौंच, उप तहसील रोहनाट, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, पांवटा कोलज रोड से नीचे खेड़ा मंदिर के पास से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।