सिरमौर न्यूज़/माजरा
माजरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 40 ग्राम स्मैक (चिट्ठा) के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजिदा पत्नी अब्दुला, निवासी गांव भगवानपुर, डा. पीपलीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि.प्र.), अपने घर से नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर छापा मारा और 40 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
