40वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, जिला भर के 60 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर) Sports

नाहन

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नीतिश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज नाहन के इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ व पच्छाद आदि क्षेत्रों से 60 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । जिसके लिए प्रतियोगिता में होने वाले मैच के दौरान चयनकर्ताओं की एक टीम बिठाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को समापन अवसर पर पुरुस्कार देकर नवाजा जाएगा।