सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब
29 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को स्वर्गीय इंद्रजीत कौर की आत्मा की शांति हेतु अंतिम अरदास होगी । उनकी आत्मा की शांति के लिए 27 दिसम्बर 2024 से अखंडपाठ साहिब का आयोजन चल रहा है। रविवार 29 दिसम्बर 11 बजे प्रातः भोग श्री अखंडपाठ साहिब का आयोजन किया जायेगा , प्रातः 11 से 12 बजे तक कीर्तन और 12 से दोपहर 12:30 बजे तक कथा होगी जिसके उपरान्त दोपहर 1 बजे अंतिम अरदास व गुरु का लंगर होगा। आपको बता दें की पांवटा साहिब के मशहूर आयुर्वेदाचार्य, वैद्य गुरु चरण सिंह अरोड़ा की पत्नी स्व. इंद्रजीत कौर का आकस्मिक निधन हो गया था। नाहन के श्री साईं अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वैद्य जीएस अरोड़ा की पत्नी स्व. इंद्रजीत कौर 60 वर्ष की थी जो पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ चल रही थी। विभिन्न अस्पतालों में उनका लंबा इलाज भी चला मगर लंबी और गंभीर बीमारी के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और बीते सोमवार की शाम को वह सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गई थी। उनकी आत्मा की शांति हेतु निवास स्थान मकान नं. 228 / वार्ड नं. 12 नवबिहार कॉलोनी डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने व अंतिम अरदास हेतु आप उपरोक्त पते पर शामिल हो सकते है। शोक संतृप्त परिवार ने सिरमौर न्यूज़ के माध्यम से शोक सन्देश भी भेजा है।