सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 28वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके लिए पांवटा साहिब से हरी झंडी दिखा कर निरीक्षण टीम को रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मिस्टर शक्लानी, अमित दुबे, आरपी तिवारी, मीत सिंह ठाकुर, चंद्रकांत, जगदीश आनंद, कपिल आनंद, तपेन्द्र सिंह, अरुण ग्रोवर, महेश वर्मा, राम चौधरी, ए के छाबरा, डीके सिन्हा, के एन पंथ आदि लोग मौजूद रहे।
बताते चलें की रविवार को पांवटा साहिब के यमुना होटल से निरीक्षण टीमों को खानों का निरीक्षण करने के लिए रवाना किया गया। इससे पहले दोनों टीमों केअधिकारीयों और कार्यकारिणी सदस्यों ने निरीक्षण के बारे विस्तृत चर्चा की। इसमें कुल 18 खाने है जिनका निरीक्षण किया जाएगा जिनमे से 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही हैं जिसका निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। जिसके निर्णायक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण खान ब्यूरो के महानियंत्रक होंगें। इस मुख्य कार्यक्रम को अल्ट्रा टेक सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया है। जिसमें वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबन्धक होंगें। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण किया जायेगा खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका जायेगा जैसे एफोरेशन वेस्ट डंप मैनेजमेंट, सिस्टमेटिक एंड साइंटिफिक डवलपमेंट ऑफ माइंस मिनरल कंजर्वेशन, रिफ्लेक्शन्स एंड रिहैबिलिटेशन मिनरल अन्य निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिती द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया जायेगा।